International Men's Day: आज है अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस, जानिए इसका इतिहास और महत्व | वनइंडिया हिंदी

2020-11-19 872

International Men’s Day observed on November 19 focuses on men’s health, improving gender relations, highlighting male role models, and promoting positive expressions of masculinity. It’s also an opportunity to recognize men who don’t fall into traditional manifestations of masculinity, such as gay-man and bisexual men, transgender, or masculine non-binary people.

नारी के बिना जीवन अधूरा है, लेकिन पुरुष भी उस जीवन को जीवंत बनाने में योगदान देते हैं। मां बच्चे को पेट में पालती है तो पिता भविष्य में आने वाली उसकी जरूरतों को दिमाग में पालता है। बतौर पिता, भाई, दोस्त, दादा, चाचा, मामा, नाना पुरुष कई किरदार हमारे-आपके जीवन में निभाते हैं, जिनकी काफी अहमियत होती है। इसी अहमियत को स्थान दिलाने के लिए हर साल 19 नवंबर को पुरुष दिवस मनाया जाता है। ये दिवस पुरुषों को भेदभाव, शोषण, उत्पीड़न, हिंसा और असमानता से बचाने और उन्हें उनके अधिकार दिलाने के लिए मनाया जाता है। इस दिवस को लिंग संबंधों में सुधार और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। पुरुष दिवस, पुरुषों की पहचान के सकारात्मक पहलुओं पर बात करने के लिए है।

#InternationalMensDay #MensDay #GenderEquality #HappyMensDay

Free Traffic Exchange

Videos similaires